चतरा, जुलाई 4 -- टंडवा। सीसीएल की आम्रपाली में तीसरे चरण में 139 एमटी कोयला और 4135 लाख टन क्यूबिक मीटर ओबी उत्पादन का आगाज बुधवार को विधिवत पूजा के बाद हो गयी। आम्रपाली परियोजना के मैनेजर एस के सिन्हा और कैलीबर जेबी मैनेजर संजीव अग्रवाल ने आमरपाली के कोल स्टाक छह नंबर में नारियल फोड़कर इसकी शुरुआत की। बताया गया कि आगामी आठ सालों तक आउटसोर्सिंग कंपनी कैलीबर ज्वायंट वेंचर कंपनी कोयला और ओबी उत्पादन के साथ शिवपुर रेलवे लाइन तक कोयले की डिस्पैच करेगी। कंपनी के निशांत ने बताया कि इस आठ सालों में 139 मिलियन टन और लगभग चार हजार लाख क्युबिक मीटर ओबी का उत्पादन करेंगे। सीसीएल के अनुसार लगभग 86 सौ करोड़ के इस टेंडर में 18 फीसदी लो रेट पर कैलीबर ने लिया है। इधर पूजा पाठ के बाद कंपनी की ओर से सौ हाइवा कोयला डिस्पैच किया गया। बताते चलें कि आम्रपाली के ...