चतरा, सितम्बर 24 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली में छंटनी ग्रस्त श्रमिकों के तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन के बीच बुधवार को देर शाम त्रिपक्षीय वार्ता आरंभ हो गयी।इसमें आम्रपाली के महाप्रबंधक अमरेश कुमार, बीएलए कंपनी के जीएम ठेका श्रमिक और सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास शामिल हैं। माइंस परिसर के 15 -16 कांटा के पास धरना स्थल पर बैठे सीसीएल प्रबंधन और कंपनी के प्रतिनिधि देर शाम आकर वार्ता आरंभ की। ठेका श्रमिक और गांवों के बेरोजगारों को रोजगार देने का मामला रखते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास ने साफ कहा कि गांव वाले कोयला उत्पादन के विरोधी नहीं हैं पर रोजगार, विकास, जमीन के बदले मुआवजा और नौकरी के साथ समझौता नहीं करेंगे । उत्पादन के साथ अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाय। वही महाप्रबंधक अमरेश कुमार ने भरोसा दिया कि किसी के साथ अन्याय नह...