चतरा, नवम्बर 8 -- टंडवा निज प्रतिनिधि आम्रपाली कोल परियोजना में दूसरे दिन भी मजदूरो के आंदोलन को लेकर कोयला व ओबी उत्पादन ठप रहा, जिससे सीसीएल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ता जा रहा है। आंदोलित मजदूरों के साथ शुक्रवार को सीसीएल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनी की वार्ता हुई, लेकिन दो दौर में हुआ वार्ता के बाद भी सहमति नही बन पाई, समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी था, बीएलए कंपनी की तरफ से कंपनी के टीके राव व अम्बे कंपनी की तरफ से रंजीत सिन्हा उपस्थित थे, दोपहर 12 बजे से शुरू हुई वार्ता शाम छ बजे तक बेनतीजा रहा, बताया गया कि अम्बे कंपनी का ठेका खत्म होने के बाद बीएलए कंपनी को कोयला खनन का ठेका मिला है, वही महालक्षमी कंपनी कंपनी ओबी का कार्य करेगी, ऐसे में पूर्व से कार्य कर रहे 300 ठेका वर्करों को काम पर रखने से खनन कंपनी के बीच जिच है। लिहाजा मजदूर आंद...