चतरा, जुलाई 14 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। रविवार को आमरपा ली विस्थापित प्रभावित वाहन मालिकों कि बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बद्री साहु और संचालन अभिनव कुमार ने किया। बैठक में वाहन मालिकों के द्वारा खराब हुए विधि व्यवस्था को सुदृढ करने, विस्थापित परिवार के द्वारा हीं संघ का संचालन का निर्णय लिया गया। सर्व सहमती से निर्णय लिया गया कि प्रभावित का कोई अध्यक्ष नहीं रहेगा प्रभावित वाहनों का सही परिचालन के लिए छेत्रवाइज प्रभारियों की नियुक्ति की गई। बैठक के उपरांत संघ के संयोजक आशुतोष मिश्रा ने कहा कि विस्थापित प्रभावित वाहन मालिकों के द्वारा उचित निर्णय लिया गया है संघ का पुनर्गठन का प्रक्रिया सुरू कर दिया गया है, आगे कहा कि संघ वाहन मालिकों के सेवा के लिए सदैव तत्पर रही है और आगे भी रहेगी कुछ लोग संघ कि एकजुटता और अंखडता को तोडना चाहते थे जिनको ...