चतरा, जून 24 -- टंडवा. निज प्रतिनिधि। आम्रपाली से जुड़े प्रभावित और विस्थापित ट्रक मालिकों की एक बैठक बिगलात में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रहलाद कुमार और संचालन आशुतोष मिस्रा ने किया। मंगलवार को हुई बैठक में कोल ट्रांसपोर्टिंग के दौरान हो रहे लगातार दूर्घटनाओ को देखते हुए ट्रक एसोसिएशन ने एक एंबुलेंस खरीदने का निर्णय लिया है। ताकी घायल को फौरन अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया जा सके । इसके अलावा ट्रक मालिकों से अवैध वसूली को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा इसे भ्रामक करार दिया गया। इस मामले में चतरा डीसी और एसपी को ट्रक मालिक लिखित रूप से जानकारी देंगे। इस मौके पर बद्री साहू, संदीप सिंह, नागेन्द्र ओझा समेत 107 ट्रक मालिक शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...