चतरा, मार्च 20 -- टंडवा निज प्रतिनिधि बुधवार को विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ कार्यालय में वाहन मालिकों की एक बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता रंजन कुमार शर्मा एवं संचालन बद्री साहू ने किया। बैठक में संघ संचालन एवं वाहन मालिकों की सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा की गई । वहीं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाप्रबंधक के द्वारा 3 फरवरी 2025 को वार्ता कर पांच सूत्री मांगों को स्वीकार किया गया था, जिस पर सीसीएल प्रबंधन के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया गया। जिससे क्षुब्ध होकर सभी वाहन मालिक 25 मार्च दिन मंगलवार से आम्रपाली कोल परियोजना से होने वाली सभी परिवहन कार्य का कोयला उठाओ नहीं होने देने का निर्णय लिया।वाहन मालिकों ने कहा कि प्रबंधन हम लोगों को किसी प्रकार का कोई रोजगार का व्यवस्था नहीं कर रहा है। एक ट्रक ही हम सभी वि...