चतरा, अक्टूबर 6 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली के धवलपुर, कुमरांग कला में लक्ष्मी पूजा को लेकर रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक शिव मंदिर प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता गणेश प्रसाद और संचालन गोलू गोप ने किया। इस बैठक में लक्ष्मी पूजा को धूमधाम से मनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष बिक्रम ओझा, उपाध्यक्ष महेश कुमार, सचिव गणेश प्रसाद, उपसचिव अजय यादव, कोषाध्यक्ष गोलू गोप और दिलेश्वर यादव तथा मीडिया प्रभारी प्रवीण मिश्रा बनाये गये। इस बैठक में सुधीर सिंह, बिनोद यादव, कैलाश गंझू, बंधन भुइंया, सूदन गंझू, प्रकाश यादव, डब्लू यादव, रंजीत यादव, अर्जुन ठाकुर, राहुल यादव, अनिकेत कुमार, लोकनाथ, पप्पू, अनिकेत, राहुल यादव, शंभू ओझा, संतोष गंझू, निखिल ठाकुर, बसंत यादव, कैलाश यादव, जयराम भुइयां, पिंटू यादव, पवन यादव अन्य शामिल थे।

हि...