चतरा, जुलाई 5 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली में तीसरे चरण में कोल और ओबी उत्पादन के लिए भूमि पूजन होने के साथ सीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी कैलीबर का विरोध शुरू हो गया है। इस मामले में शुक्रवार को आम्रपाली के विस्थापित गांव उड़सू के ग्रामीणों ने एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सूरज उरांव तथा संचालन कुंदन पासवान ने किया। बैठक में ग्रामीणों ने सीसीएल की रवैया तथा न्यू कैलिबर माइनिंग एंड लॉजिस्टिक लिमिटेड कंपनी की मनमानी का कड़ा विरोध जताया। बैठक में कहा गया कि इससे पूर्व जो भी कंपनियां कोल उत्खनन करने आयी गांव-गांव में बैठक कर रोजी-रोजगार एवं मूलभूत सुविधाओं को लेकर सहमति बनाया । पर कैलीबर ने पांच गांव को बगैर सूचना और विश्वास में लिये तीसरी फेज की कोल खनन तथा ओबी हटाने का कार्य आरंभ कर दिया। जिसका लोगों ने कड़े शब्दों में विरोध जताया। बैठक में...