चतरा, दिसम्बर 3 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। आम्रपाली में चौथे चरण के कोल उत्पादन करने वाली नागार्जुन की राहें आसान नहीं है। 8200 करोड़ की ठेका से लगभग 21 फीसदी लो रेट डालकर लगभग 1500 करोड़ का मुनाफा सीसीएल को दे तो दिया। पर आम्रपाली के पांच गांवों को रोजगार से जोड़ने की चुनौती अब भी बरकरार है। नागार्जुन काम शुरू करें इसके पहले गांव-गांव में बैठक कर रैयत कड़ा विरोध कर रहे हैं। काम शुरू करने से पहले नागार्जुन ने लगभग 568 करोड़ का बैंक गारंटी सीसीएल को जमा कर दिया है। इसके पहले तीन खनन कंपनियों ने कोयले की उत्पादन से पूर्व किसी को बीजी जमा करने की नौबत नहीं आयी थी। आम्रपाली मे 233 मीलियन टन कोयले की उत्पादन और डिस्पैच करने का ठेका नागार्जुन ने लिया है। बताया गया कि इस कंपनी को रैयतों द्वारा जोत आबाद बंदोबस्त जीएम लैंड को प्रशासनिक सत्यापन करवाने की च...