चतरा, अक्टूबर 25 -- टंडवा निज प्रतिनिधि आम्रपाली विस्थापित ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को गोसाई स्थान में हुई। बैठक की अध्यक्षता अजय कुमार देव व संचालन गोविंद साहू ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास उर्फ मंटु सिंह उपस्थिति थे। जिसमें आम्रपाली कोल परियोजना से विस्थापित एवं अति प्रभावित ट्रक मालिको ने भाग लिया। बैठक में ट्रक मालिकों के वाहन परिचालन से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा किया गया, जिसमे मुख्य रूप से भाड़ा बृद्धि पर ट्रक वाहन मालिकों ने कहा कि समय के साथ भाड़ा बढ़ने के बजाय घट रहा है, वर्तमान समय मे डीजल,पाट्र्स, टायर, टोल टैक्स, रॉड टेक्स की कीमतों में हुए बृद्धि को देखते भाड़ा वृद्धि जरूरी है। वाहन मालिकों ने बताया कि सीसीएल प्रबंधन से आर एंड आर पॉलिसी के तहत विस्थापित ट्रक वाहनों को प्राथमिकता देकर परि...