चतरा, जुलाई 7 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। रविवार को आम्रपाली के कुमड़ाग कला के बालाटॉड मैदान में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। सभा की अध्यक्षता रंजन कुमार शर्मा ने किया। बैठक में सीसीएल द्वारा सम्पूर्ण अधिग्रहित रैयती, जीएम जेजे जमीन का एक साथ सत्यापन करने, परियोजना क्षेत्र में सम्पूर्ण फारेस्ट डायवर्जन करवाकर संबंधित भू रैयत को नौकरी मुआवजा देने की मांग सीसीएल से की गयी। वहीं बैठक में आम्रपाली कोल परियोजना में तीसरे चरण में खनन कार्य करने आये केलिवर माइनिंग जॉइंट वेंचर कंपनी के द्वारा बिना भू रैयतों को सूचना दिए भूमि पूजन का कार्य को रैयतों ने विरोध जताया बैठक में मांग हुई कि सीसीएल प्रबंधन, प्रशासन, विस्थापित ग्रामीण एवं जिला प्रशासन की उपस्थिति में वार्ता हो तभी नई कंपनी केलिवर माइनिंग जॉइंट वेंचर द्वारा खनन कार्य या ट्रांसपोटिंग हो। सर्वसहमति...