हल्द्वानी, मार्च 12 -- हल्द्वानी। उजाला सिग्नस सेंट्रल हॉस्पिटल की ओर से आम्रपाली यूनिवर्सिटी लामाचौड़ में किडनी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ.एचएस भंडारी ने किडनी रोग के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किडनी बीमारी के खतरों को कम करने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नियमित जांच की बात कही। कार्यक्रम में फार्मास्युटिकल विभाग के प्रिंसिपल डॉ.अभिजीत ओझा, एचओडी डॉ.अरुन कुमार,एसोसिएट प्रो.नवीन पंत, असिस्टेंट प्रो. करुना, असिस्टेंट प्रो. विकास भट्ट, कॉर्पोरेट मैनेजर प्रदीप सिंह जीना, डिजिटल हेड तारा सिंह, डायटीशियन मोहन भंडारी,किडनी ट्रांसप्लांट संयोजक मनीष भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...