चतरा, अक्टूबर 8 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के माइंस से जुड़े इनमोसा संगठन का 70वां स्थापना दिवस आम्रपाली परियोजना में धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को आयोजित समारोह में खदान सुरक्षा, सुरक्षित खनन तथा स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अन्य वर्करों को सुरक्षित रखने का संकल्प खान से जुड़े माइनिंग अधिकारियों ने लिया। इस समारोह मे अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, क्षेत्रीय सचिव सुनील कुमार, परियोजना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, परियोजना सचिव अर्बन दान खाका, परियोजना उपाध्यक्ष लालजीत मंडल, विजय कुमार, मनोज मंडल, नीलकंठ कुमार मंडल, ओम प्रकाश, शंकर कुमार, आदर्श आतराम आदि वक्ताओं ने खदान सुरक्षा रखने की अपील की। साथ हीं अपने हक और अधिकार के लिए इनमोसा संगठन को और सशक्त बनाने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...