चतरा, मई 11 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली में 50 फीसदी कोल उत्पादन में गिरावट के बीच सीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल आपरेशन चंद्रशेखर तिवारी ने शनिवार को आम्रपाली और मगध परियोजना का जायजा लिया। इस दौरान भारत पाकिस्तान के बीच जंग के बीच देश में कोयले की खपत को देखते हुए डीटी ने आम्रपाली जीएम अमरेश कुमार और मगध जीएम नृपेन्द्र नाथ को कोयला उत्पादन में वृद्धि करने का निर्देश दिया। बताया गया कि डीटी सर्वप्रथम आम्रपाली आये जहां माइंस से उत्पादित कोयले की जानकारी ली। इधर दोपहर बाद मगध पहूंचे जहां जीएम नृपेन्द्र नाथ विस्तारीकरण में उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया। आम्रपाली का वित्तीय साल 2025-26 में लक्ष्य जहां 28 एमटी है वहीं मगध का 24 मीलियन टन है। वहीं सीसीएल के चंद्रगुप्त और संघमित्रा की विस्तारीकरण पर चर्चा हुई।इस मौके पर, महाप्रबंधक नृपेंद्...