चतरा, अक्टूबर 7 -- टंडवा निज प्रतिनिधि सीसीएल ने मगध आम्रपाली और चंद्रगुप्त के प्रभावित गांवों में उपचार आपके द्वार के तहत दो मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की सेवा उपलब्ध करवा दी है। यह मेडिकल वैन घर-घर जाकर जरूरतमंदों का करेगी जांच। सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत सीएमडी नीलेन्दू कुमार सिंह ने 2 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को आम्रपाली मगध और चंद्रगुप्त से प्रभावित 27 गांवों के लिए समर्पित कर दिया है। सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह ने रांची के दरभंगा हाउस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार समेत अन्य शामिल थे। इस मोबाइल मेडिकल वैन "उपचार आपके द्वा...