पूर्णिया, सितम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। संस्कार भारती पूर्णिया इकाई से जुड़े अमित कुमार को आम्रपाली पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर कलाकारों में हर्ष है। इन्हें वर्ष 2024- 25 के लिए लोक नृत्य विधा के लिए बिहार सरकार की ओर से आम्रपाली पुरस्कार सम्मानित किया गया है। पूर्णिया इकाई कि संयोजक चांदनी शुक्ला ने सम्मान दिए जाने पर हर्ष जताया है। सह संयोजक अनमोल कुमार इन्हें नृत्य के क्षेत्र में अपना मार्गदर्शक मानते हैं। सीमांचल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सचिव व संस्कार भारती पूर्णिया इकाई के संस्थापक सदस्य मनोरंजन कुमार ने अमित कुमार के कला क्षेत्र योगदान की चर्चा करते हुए जिले के मान बढ़ाने के लिए बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...