चतरा, जनवरी 1 -- टंडवा निज प्रतिनिधि 39 माह के कार्यकाल के बाद आम्रपाली जीएम अमरेश कुमार बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये। इनके सेवानिवृत्त होने के सम्मान में आम्रपाली अंतर्गत वीटीसी भवन में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां पीओ मो अकरम समेत कर्मियों ने फूल माला पहनाकर उन्हें विदाई दी। इस मौके पर जीएम अमरेश कुमार ने कहा कि आम्रपाली परियोजना में तीन वर्षों के कार्यकाल में सहकर्मियों के सहयोग से कोल उत्पादन के मामले में कीर्तिमान बनाया। उन्होंने आम्रपाली के सहयोग पर भी आभार जताया।1989 से कोल इंडिया में अपनी सेवा देने वाले जीएम अमरेश कुमार का आम्रपाली परियोजना में 36 साल 4 माह का कार्यकाल आम्रपाली कोल परियोजना में रहा,। वहीं पीओ मो अकरम ने कहा कि योगदान देने के समय आम्रपाली कोल परियोजना का उत्पादन क्षमता 16.6 मिलियन टन था जिसे बढ़ाकर...