नोएडा, नवम्बर 1 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। आम्रपाली आदर्श आवास योजना प्रोजेक्ट के सैकड़ो खरीदारों ने शनिवार को निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (एनबीसीसी) पर घर सौंपने की बार-बार की समय सीमाओं को पूरा न करने का आरोप लगाया। सतीश चौधरी, विशंभर दयाल, कृष्ण सिंह, साहिल बक्शी, राजन राज सिंह ने बताया कि 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आम्रपाली समूह की सभी परियोजना का निर्माण एनबीसीसी को करना था, जिसके बाद 2020 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया, परंतु काम की रफ्तार बहुत ही धीमी रही। इसी वर्ष निर्माण का काम कर रहे पुराने ठेकेदार को बर्खास्त करके नए ठेकेदार का चयन किया गया था। इसके अलावा एनबीसीसी ने सर्वोच्च न्यायालय को आश्वासन दिया था कि आम्रपाली प्रोजेक्ट्स में 22,000 फ्लैट्स 20...