चतरा, नवम्बर 3 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। ट्रांस्पोटरों की मनमानी से आम्रपाली में वाहन मालिक पूरी तरह त्रस्त है, आम्रपाली विस्थापित प्रभावित वाहन मालिकों की एक महाबैठक चुंदरु धाम में सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास ने भाग लिया, बैठक की अध्यक्षता सीसीएल के सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास उर्फ मंटु सिंह व संचालन चंद्रदेव साहू ने किया। वाहन मालिकों ने विधायक को अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि कैसे ट्रांस्पोर्टर वाहन मालिकों के शोषण करते है, बताया कि 2018 व 2024 में निर्धारित भाड़ा से भी कम भाड़ा वाहन मालिको को मिल रहा है जबकि डीजल व कल-पुर्जो के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, बैठक में पांच मांगो से सम्बंधित प्रस्ताव लिये गये, निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री से एक प्रतिनिधिमंड विधायक उज्ज्वल दास के नेतृत्व म...