चतरा, जून 29 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली कोल परियोजना से विस्थापित व प्रभावित ट्रक मालिकों ने चतरा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन में उल्लेख है आम्रपाली में ट्रकों के सुविधा के लिए सौ से अधिक बेरोजगार वोलियंटर रखें गये है जो ट्रकों के माइंस से रोड तक आने जाने में देखभाल करते हैं। परन्तु कुछ स्वार्थी तत्त्व अपनी स्वार्थ के लिए ट्रक मालिकों द्वारा अवैध वसूली से संबंधित भ्रामक खबर सोशल मीडिया में वायरल करवा रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने इसे आम्रपाली को बदनाम करने की साजिश करार दिया। पत्र में कहा गया है कि ट्रक मालिकों द्वारा सुगमता से परिचालन को लेकर 100 बेरोजगार लोगों को वालंटियर के रूप में रखा मे है। जिसका मजदूरी ट्रकों द्वारा सुविधा शुल्क स्वेच्छा पूर्वक दिया जाता है। जिसे कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली का रंग दिय...