हल्द्वानी, फरवरी 23 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। आम्रपाली विवि के होटल प्रबंधन विभाग में 'अभ्युदय-2025 उन्नीसवीं राष्ट्रीय हॉस्पिटैलिटी टैलेंट हंट की दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने देश-विदेश के शानदार व्यंजन भी बनाए। विवि की निकिता नेगी ने हाउसकीपिंग स्किल एवं दीपक सिंह ने अंतराष्ट्रीय कुलिनरी प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया। समन्वयक डॉ. विनोद नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता में आम्रपाली विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग की टीम के अलावा जीआईएच एमाः बड़ोदरा, एमिटी विवि जयपुर, एमिटी विवि नोएडा, आईएचएम लखनऊ, सुभारती विवि मेरठ,आईएचएम मेरठ, दीवान इंस्टीट्‌यूट मेरठ, एफसीआई अलीगढ़, आईएचएम देहरादून, जीआईएचएम, पाल कॉलेज सहित 20 संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुलपति डॉ. नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि इस तरह...