चतरा, अगस्त 17 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। एक समय था जब उग्रवादियों के चहल कदमी से टंडवा और बालूमाथ के सीमावर्ती क्षेत्र भय से कांपता था। पर वक्त का पहिया ऐसा घुमा की गांवों मे खुशियां चहचहाने लगी। स्वतंत्रता दिवस की 79 वां दिवस पर मगध और आम्रपाली में बेहतर काम करने वाले 107 सीसीएल कर्मियों को जीएम ने प्रमोशन दिया। इसमें आम्रपाली में 89 को जीएम अमरेश कुमार तथा मगध में 18 कर्मियो को जीएम नृपेन्द्र नाथ ने प्रमोशन की अनुशंसा की। दूसरी ओर एरिया के महाप्रबंधक नृपेन्द्र नाथ, उनकी पत्नी पीओ एस सत्यनारायणा समेत अधिकारियों की गृहणियां गांवों के बच्चों की कला देख तालियां बजा रही थी। जीएम और पीओ द्वारा ध्वजारोहण के बाद चमातू गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। जहां छात्र छात्राओं के गीत, नृत्य और संगीत ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इतना ही नहीं ...