बलिया, नवम्बर 16 -- बलिया। ददरी मेला के भारतेंदु कला मंच पर रविवार को भोजपुरी नाइट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दूबे ने युवकों को खूब झुमाया। भारी भीड़ के बीच पहुंचे भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता व अभिनेत्री को देखने के लिए युवकों की भारी भीड़ जुटी थी। गानों पर कई बार भीड़ बेकाबू हुई जिसे सम्भालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिल्मी गाने पर श्रोता देर रात तक झूमते रहे। दोनों शुरुआती गाना मैरून कलर सड़ियां गाते ही भीड़ झूमने लगी। हर कोई अपने मोबाइल पर इस लम्हे को कैद करना चाह रहा था। इसके पूर्व निरहुआ ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इसके उन्होंने चल ददरी के मेला... दुलहिन रहे बीमार... सहित अन्य भोजपुरी गीत गाकर युवाओं को झूमने पर विवश कर दिया। वही भोजपुरी अभिन...