सीवान, जून 15 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित अमृतसर से कटिहार को जाने वाली ट्रेन नंबर 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में शनिवार को एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। ट्रेन के सीवान जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचने के बाद स्वास्थ्यकर्मी, आरपीएफ, जीआरपी व टीटीई सभी मौके पर पहुंचे और प्रसूता का हाल जाना। प्रसूता ने बताया कि वह सहरसा जिले के सरकोवा थाना क्षेत्र के चिरैया गांव निवासी राजाराम चौधरी की पत्नी मनीषा देवी है। उसने बताया कि इसके पास यात्रा संबंधी टिकट नहीं है, गुड़गांव में ट्रेन पर चढ़ाने आए पति के पास ही टिकट रह गया। बाद में प्रसूता व नवजात की स्थिति ठीक होने पर सफर के लिए आगे रवाना कर दिया गया। बताया गया कि कंट्रोल से सूचना मिली कि आम्रपाली एक्सप्रेस के गार्ड ब्रेक से सटे जनरल बोगी में एक महिला या...