चतरा, अगस्त 18 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। आम्रपाली से विस्थापित ट्रक वाहन मालिकों की एक बैठक रविवार को कुमरांग गोसाईथान मैदान में हुई। बैठक की अध्यक्षता बद्री साहू एवं संचालन संदीप कुमार ने किया। बैठक में ट्रकों के संचालन में पिछड़े एक हफ्ते से जिस प्रकार ट्रक मालिक जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं, उसे स्वागत किया गया। यह भी कहा कि यदि किन्ही ट्रक मालिक को व्यवस्था को लेकर कोई आपत्ति है तो वो भी बैठक में आकर अपनी सुझाव दे। और ट्रक मालिक एकजुट होकर वाहन मालिकों के बैठक में बने नियम का पालन करें। बैठक में वाहन मालिकों ने किसी भी नेतृत्व या पद का चुनाव फिलहाल नही करने पर जोर दिया। बैठक में भाड़ा गिरावट पर चिंता जाहिर करते हुए कहा गया कि ट्रक मालिक 2019 से लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन भाड़ा में बढ़ोतरी होने के बजाय भाड़ा और गिरता चला जा रहा है। बढ़ते...