चतरा, नवम्बर 28 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली में खनन कर रही बीएलए कंपनी के एक वर्कर श्याम सुंदर की संदेहास्पद मौत के मामले में टंडवा थाना में प्रबंधक के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के पुत्र रोहित के ब्यान के आधार पर कांड संख्या 250-25 में मुकदमा हुआ है। बताया गया कि इस मामले में गुरुवार की देर शाम प्रबंधन और श्रमिक नेताओं के बीच वार्ता के बाद कंपनी द्वारा एक लाख मुआवजा मिलने के बाद पुलिस शव उठा पायी। सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास और श्रमिक नेता बिनोद बिहारी पासवान ने बताया कि मुआवजा मामले में सीसीएल और कंपनी के साथ 29 नवंबर को एक वार्ता होगी। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम वर्कर श्याम सुंदर की अचानक मौत हो गयी थी। मृतक के पुत्र रोहित का आरोप है कि पिछले दो माह से हमारे पिता की सैलरी नहीं मिली थी। सैलरी मांगने पर...