चतरा, फरवरी 7 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। विस्थापित प्रभावित वाहन मालिकों के मांग को सीसीएल प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है। जीएम अमरेश कुमार रोड सेल में ट्रकों से कोयला डिस्पैच के लिए हर माह तीन लाख टन कोयला का आक्सन करवायेंगे। इसकी लिखित करार डिस्पैच पदाधिकारी ने ट्रक एसोसिएशन के साथ किया है। विस्थापित प्रभावित वाहन मलिको के द्वारा तीन सूत्री मांगो के जवाब में सीसीएल ने कहा है कि पच्चीस हजार टन से कम का कोयला ट्रकों से उठाव के लिए एसओपी नियमानुसार करेगा, रोज चार सौ फोर्मेट के लिए दरभंगा हाउस पत्राचार किया जायेगा। कोल डम्प बरसात के पूर्व सीसीएल बनायेगी। इस पर वाहन संघ के आशुतोष मिश्रा ने कहा कि वाहन मालिको के द्वारा एकजुटता का प्रतिफल है, आगे भी विस्थापित प्रभावित वाहन मालिकों के अधिकारों के लिए आंदोलन जारी रहेगा। मांग पुरी होने पर अमलेश दास,...