चतरा, नवम्बर 27 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली में कोयला खनन कर रही बीएलए कंपनी के एक वर्कर 40 वर्षीय श्याम सुंदर साव की मौत हो गयी। बताया गया कि उसकी मौत हार्ट एटैक आने से हो गयी। मृतक खलारी थाना के मोहननगर का निवासी था। इधर इसकी खबर मिलते ही परिजन और श्रमिक नेताओं ने सीसीएल के नियमों के तहत् 40 लाख मुआवजा की मांग को लेकर बीएलए कैंप में अडे हुए हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम अचानक सुंदर की तबियत अचानक खराब हो गयी। वर्कर जबतक अस्पताल लाये डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद कंपनी के द्वारा शव को पैतृक आवास रात में ही भेज दिया गया। और अंतिम संस्कार के लिए दस हजार दिये गये।लिहाजा आक्रोशित परिजन गुरुवार की सुबह पुन: शव को लेकर बीएलए कैंप में लाकर रख दिया। और सीसीएल के नियमों के तहत् 40 लाख मुआवजा की मांग को लेकर अडे हुए है...