चतरा, नवम्बर 11 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली कोल परियोजना के कुमडांग कला बालाटाँड में ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सीसीएल के सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास उर्फ मंटु सिंह व संचालन गणेश प्रसाद ने किया, बैठक में तीसरे फेज का खनन का टेंडर लेने वाली एनसीसी के आम्रपाली में खनन कार्य शुरू करने पर चर्चा किया गया, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जबतक कंपनी व सीसीएल प्रबंधन ग्रामीणों के साथ बैठकर वार्ता कर सभी समस्याओं का समाधान नही करती कार्य नही करने दिया जाएगा, कुमडांग कला में किसी भी तरह का कोई ग्राम सभा नही किया गया है सीसीएल जबतक ग्रामसभा नही करती कोई कार्य नही करने दिया जाएगा, यहाँ तक कि वन भूमि के अनापत्ति का ग्राम सभा भी नही कराया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्या के समाधान को लेकर पुनर्वास पुनस्र्थ...