चतरा, दिसम्बर 5 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली में चौथे फेज में 233 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लिए भूमि पूजन और रोजगार को लेकर कुमरांग खुर्द के गोसाईं स्थान में सीसीएल प्रबंधन, नागार्जुन खनन कंपनी और पांच गांव के रैयतों के बीच एक वार्ता हुई। आयोजित वार्ता की अध्यक्षता आम्रपाली महाप्रबंधक अमरेश सिंह एवं संचालन चतरा लोकसभा सीसीएल क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि मंटू सिंह उर्फ प्रेम विकाश ने किया। वार्ता में नयी खनन कंपनी में युवाओं को रोजगार से जोड़ने का मामला पुरजोर तरीके से रैयतों ने उठाया। वार्ता के बाद बताया गया। बुधवार को एनसीसी कंपनी के कार्य को लेकर भूमि पूजन का प्रचार किया गया था उसे सीसीएल ने भ्रामक करार दिया। साथ ही गांव के 320 नये वर्करों का नागार्जुन में रखने के प्रस्ताव पर कंपनी के अधिकारी ने दो दिन का समय लिया । इसके अलावा 6 दिसं...