चतरा, नवम्बर 5 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। लगभग तीन सौ ठेका मजदूरों को खनन कंपनी बीएलए में समायोजन की मांग को लेकर छह नवंबर से आम्रपाली में आंदोलन आरंभ हो जायेगा। इस आंदोलन को सफल बनाने को लेकर जीएम कार्यालय के समीप झारखण्ड ग्रामीण मजदूर कल्याण संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ से जुडें वर्करों की एक बैठक मंगलवार को हुई । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि 5 नवम्बर तक सभी मजदूरों का ड्यूटी बहाल नहीं किया गया तो सभी मजदूर बाध्य होकर 6 नवम्बर से हड़ताल करने को विवश होंगे। संघ के महामंत्री रमेश वर्मा ने वर्करों को संबोधित करते हुए कहा कि आम्रपाली के मजदूरों के साथ हो रहे जूल्म और अन्याय कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हमसब वर्कर ही नहीं गांव के जमीन दाता भी है। हमने सीसीएल को जमीन दिया है तभी कोयले की ठेका कंपनी ले रही है। ऐसे मे आर पार की जंग करने ...