चतरा, मई 23 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। कोल हाइवा के चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत ने आम्रपाली के लोगों को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया। आक्रोषित ग्रामीणों ने सीसीएल और एनटीपीसी के कोल डिस्पैच को 29 घंटे तक बाधित रखा। बताया गया कि वात्र्ता के बाद कोल ट्रांसपोर्टरों की ओर से मृतक के आश्रितों को 11-11 लाख मुआवजा मिलने की घोषणा के बाद गुरूवार शाम पांच बजे के बाद जाम हटा। इसके अलावे मृतक के आश्रितों को एक एक रोजगार आउटसोर्सिंग कंपनियां देंगी। जानकारी के अनुसार बुधवार को साढे ग्यारह बजे एक कोल हाइवा के चपेट मेंं आने से आम्रपाली के कुमडांग कला गांव के गणेश प्रजापति और दीपक उर्फ ओझा की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना के बाद शव के साथ परिजन और ग्रामीणों ने टंडवा,आम्रपाली सिमरिया रोड का जाम कर एनटीपीसी और सीसीएल के कोयले की डिस्पैच को पूरी तरह ठप...