चतरा, सितम्बर 23 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की कामधेनु आम्रपाली के समक्ष कोयला उत्पादन करने की चुनौती बनी हुई है। आउटसोर्सिंग में काम कर चुके गांव के ठेका मजदूर चट्टानी एकता का परिचय देते हुए बारिश होने के बाद भी धरना प्रदर्शन पर जमे हुए हैं। कांटा नंबर 15-16 में सैकड़ों वर्कर अपनी मांगों पर मंगलवार को भी एकजूट दिखे। दूसरे दिन भी बीएलए कंपनी को भूमिपूजन नहीं करने दिया गया। इधर 130 लाख टन कोयला उत्पादन की ठेका लेकर आयी बीएलए के जीएम संतोष सिंह और सीसीएल के दूत आलोक रंजन आंदोलन कारियों के पास पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने आग्रह किया कि नवरात्र पर भूमिपूजन करने दिया जाये। वही वर्करों की मांगों पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सीसीएल के उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता हो। इस आफर को आंदोलन कारियों ने ठुकरा दिया। वर्करों ने साफ कहा कि जो...