चतरा, जनवरी 27 -- टंडवा निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के आम्रपाली से प्रभावित उड़सु निवासी मजदूर जलेश्वर उरांव 30 लापता हो गया। बताया गया कि मजदूर जलेश्वर उरांव की तबियत खराब चल रही थी। जिसके बाद झारखण्ड वापस लौट रहे मजदूरों के साथ वह 22 जनवरी को धनबाद एलेपी से वापस घर लौट रहा था। इसी बीच वह 23 जनवरी को रास्ते मे वह गायब हो गया। साथी मजदूरों ने बताया कि पर्वतीपुराम से पहले वह अपना सारा सामान बाहर फेक दिया पार्वतीपुरम स्टेशन में ट्रेन के धीरे होते ही उतर गया। जिसके बाद सभी साथी भी अगले स्टेशन में उतर गए। वापस आकर पार्वतीपुराम में काफी खोजबीन किया नही मिला। बताया गया कि लोग रेलवे थाना गये तो वहां से लोकल थाना भेज दिया जब थाना गये तो वह रेलवे के अधीन बात कहकर टाल दिया। इधर गायब युवक की मां नागिया देवी अपने पुत्र को लेकर काफी परेशान है। गरीबी के ...