चतरा, मई 22 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा थाना क्षेत्र के बिंगलात पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को लगभग साढे ग्यारह बजे दिन में एक हाईवा ने बाईक सवार को रौंद डाला। इस घटना में कुमड़ाग कला गांव के 28 वर्षीय गणेश प्रजापति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जबकि बाईक पर सवार 24 वर्षीय दीपक उर्फ छोटु ओझा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है, उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। रांची में जिन्दगी और मौत से झुझ रहा है। बताया जाता हैकि दोनों बाइक से अपने घर से माइंस की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक कोल हाइवा ने दोनों को चपेट में ले लिया। इस घटना के विरोध में मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है। मृतक आम्रपाली से प्रभावित कुमडांग कला का वासी था। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर गणेश और दीपक दोनों आ...