चतरा, मई 11 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली के कोल डिस्पैच से प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए जीएम अमरेश कुमार अब सड़कों पर मांउटेड फोग कैनन करने का फैसला लिया है। दो ट्रको से पानी का छिड़काव कोयलांचल समेत टंडवा के सड़कों पर की जायेगी। अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज ने आम्रपाली परियोजना में दो ट्रक माउंटेड फॉग कैनन का विधिवत उद्घाटन नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर किया। सीसीएल की ओर से बताया गया कि कोयले की परिवहन से जो प्रदूषण आसपास फैलता था, उस पर वाहनों के माध्यम से हवा में पानी का छिड़काव होगा। इस अवसर पर आम्रपाली-चंद्रगुप्त के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) एकेबी सिंह, परियोजना के पदाधिकारी मोहम्मद अकराम, स्टाफ अधिकारी (असैनिक) रंजन प्रधान, उप प्रबंधक (पर्यावरण) मोनू कुमार राय, रामानंद पंडित, व संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य श...