चतरा, सितम्बर 16 -- टंडवा निज प्रतिनिधि 8600 करोड़ का नया टेंडर हाथ से निकलते ही आम्रपाली में कोयला खनन कर रही अम्बे ज्वायंट वेंचर ने 550 वर्करों के लिए नो वर्क नो पे का नोटिस चिपका दिया है। 15 सितम्बर को आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन की ओर से यह नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस से वर्करों के बीच हताशा छा गयी है। जानकारी के अनुसार आम्रपाली में कोयला और ओबी का खनन अम्बे ज्वायंट वेंचर कर रही थी। पर 8600 करोड़ के नये टेंडर में कलिंगा ने लगभग 24 फीसदी लो रेट डालकर अम्बे कंपनी से काम छिन लिया। बताया गया कि 31 अगस्त से ही आम्रपाली में कोल खनन का काम बंद है। क्योंकि अम्बे ज्वायंट वेंचर का टेंडर खत्म हो गया। इधर जब नया टेंडर हाथ से निकलते ही अम्बे ज्वायंट वेंचर ने नो वर्क नो पे का टेंडर निकालने से कामगारों के बीच हड़कंप मच गया। कंपनी की ओर से कहा गया कि...