कौशाम्बी, अप्रैल 21 -- करारी के नेता नगर मोहल्ले में रखी गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को उखड़वाने की धमकी से नाराज महिलाओं ने सोमवार को करारी थाने का घेराव किया। आरोप है कि महिला सभासद को ईओ व मोहल्ले के लोगों ने धमकी दी। महिलाओं ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है। करारी के नेता नगर मोहल्ले में 14 अप्रैल को अनुसूचित जाति की महिलाओं ने तालाब की भूमि पर डॉ. भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति रखकर जयंती मनाई थी। जयंती के बाद दो दिन तक मामला शांत रहा। इसके बाद मोहल्ले के ही आधा दर्जन लोगों ने महिलाओं से कहा कि वह मूर्ति हटा लें। महिलाओं ने इंकार कर दिया तो धमकी दी गई कि किसी दिन वह मूर्ति उखाड़कर फेंक देंगे। इतना ही नहीं वार्ड की महिला सभासद पिंकी गौतम को ईओ अजय कुमार निषाद के माध्यम से कार्यालय बुलाया गया। आरोप है कि ईओ ने पिंकी गौतम को धमकी दी है कि वह ...