गाजीपुर, दिसम्बर 2 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नसीरपुर स्थित खिजरपुर गांव में सोमवार की रात अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मंगलवार सुबह हरिजन बस्ती के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वे प्रतिमा स्थल पर धरने पर बैठ गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल शैलेश मिश्रा गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा लगाने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में अराजक तत्वों ने मूर्ति को कई बार क्षतिग्रस्त किया है, जिससे यह अब मजबूत नहीं रह गई है। इसके अतिरिक्त, ग्रामीणों ने मूर्ति परिसर की चारदीवारी और पार्क निर्माण की भी मांग की। एसडीएम/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर के निर्देश पर नायब तहसील...