कौशाम्बी, अप्रैल 7 -- भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता डॉ. आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज थे। कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की । इससे पूर्व भीम आर्मी के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र भास्कर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने डायट मैदान में बैठक की। प्रदेश सचिव ने कहा वंचित समाज के महापुरुषों के बारे में लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है, जो सहन नहीं किया जाएगा। इसके बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश सचिव ने दो मामले बताए और कार्रवाई की मांग की। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर देवदत्त, दीपक, दिलीप कुमार, शिवा चौधरी, सोहनराज गौतम आदि लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...