बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- चेवाड़ा, निज संवाददाता। आम्बेडकर चौक पर अतिक्रमण के शिकार चापाकल को मुक्त कराने में नगर पंचायत प्रशासन नाकाम हो रहा है। हद तो यह कि छह माह पहले अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया गया था। बावजूद, अब भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। प्यास बुझाने के लिए यात्री इधर-उधर भटकते रहते हैं। स्थानीय सुनील कुमार , रंजीत कुमार राहुल कुमार, मनोज कुमार, मनीष कुमार व अन्य ने बताया कि चौक के आसपास पीएचईडी द्वारा चार चापाकल गाड़े गये थे। दो जमींदोज हो चुके हैं। एक पर आसपास के कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। जबकि, हनुमान मंदिर के पास महज एक चापाकल चालू हालत में है। वहां दिनभर स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों की भीड़ लगी रही है। कार्यपालक पदाधिकारी अमित ठाकुर ने कहा कि चापाकल को अतिक्रमण मुक्त कराकर जल्द चालू कराने का प्रयास किया जा ...