बिहारशरीफ, मई 11 -- आम्बेडकर चौक : रोज-रोज जाम से परेशान हैं चेवाड़ा के लोग सड़क पर ही सजती हैं दुकानें, नहीं हटाया जा रहा अतिक्रमण फोटो चेवाड़ा जाम : नगर पंचायत के आम्बेडकर चौक पर जमा में फंसे वाहन। चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के आम्बेडकर चौक पर रोज-रोज जाम से लोग परेशान हैं। खासकर चिलचिलाती गर्मी में जाम लगने से यात्रियों के साथ ही बाजार के लोगों काफी फजीहत उठानी पड़ रही है। आम्बेडकर से बाजार जाने वाले मार्ग में एक भी दिन ऐसा नहीं है, जब जाम न लगा हो। बावजूद, जिम्मेवार अधिकारी समस्या से निजात के लिए कोई सार्थक पहल नहीं कर रहे हैं। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि यात्री वाहन सड़क पर ही लगाते हैं। साथ ही ई रिक्शा और ऑटो का भी स्टैंड नहीं है। इस वजह से आम्बेडकर चौक के सिकंदरा मार्ग में सड़क पर ही दिनभर दर्जनों ई रिक्शा खड़ी रहती है...