लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, संवाददाता। शहीद पथ, सुशांत गोल्फ सिटी स्थित श्री श्री राधारमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) में रविवार को योगिनी एकादशी के पावन अवसर पर आम महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री श्री राधारमण बिहारी जी का विभिन्न प्रकार के आम और आम के पत्तों से सुंदर और मनोहारी शृंगार किया गया। भगवान के दरबार को दशहरी, लंगड़ा, चौसा, आम्रपाली और बम्बइया आमों से विशेष रूप से सजाया गया। भगवान के इस प्राकृतिक शृंगार को भक्त निहारते रह गए। सुबह मंगला आरती के बाद भगवान के दर्शन प्रारंभ हुए। पूरे दिन भर विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रम चलते रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने श्री राधा रमण जी के दर्शन किए। शाम को आम के महा प्रसाद का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...