संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में बहने वाली आमी नदी में एक युवक डूब रहा था। उसे डूबता देख मौके से गुजर रहे लोगों ने नदी में छलांग लगा दी। डूब रहे युवक को बाहर निकाला। उसे एम्बुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। परिजन निजी अस्पताल में उसे भर्ती करा कर इलाज करा रहे हैं। नगर पंचायत मगहर के तिवारी टोला (केरवनिया) निवासी 24 वर्षीय गोविंद कुमार पुत्र बिहारी आमी नदी में रविवार की शाम नहा रहा था। इसी दौरान युवक डूबने लगा और डूबते-डूबते आमी नदी के नौदरिया पुल तक पहुंच गया। उसे डूबता देख मौके से गुजर रहे लोग चिल्लाए तो कुछ लोग युवक को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। उसे सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचने पर परिजन वहां से इल...