गोरखपुर, फरवरी 24 -- गोरखपुर। किसान कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव अविनाश पति त्रिपाठी और जिला अध्यक्ष हरिसेवक त्रिपाठी ने सोमवार को मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा के कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर सोहगौरा के पास आमी नदी पर पक्का पुल और एनएच 24 पर कसिहार के पास कट खोलने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि गगहा थाना क्षेत्र में कई किसानों की जमीनें आमी नदी के दूसरी तरफ हैं। आने-जाने के लिए किसान बांस-बल्ली के पुल का इस्तेमाल करते हैं। यह बारिश के दिनों में काफी जोखिम भरा होता है। इसके अलावा बताया कि एनएच 24 से गंतव्य के लिए कोई समुचित कट न होने से जनता परेशान है। कसिहार, मलाव, मझगांवा गांव में किसानों की खेती ताल में है। बैरिकेडिंग के कारण किसानों को डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। इस दौरान विनीत पाण्डेय, संजय उर्फ लारा आदि मौजूद रहे।

हिंदी ...