संतकबीरनगर, अगस्त 13 -- संतकबीरनगर, हिटी। आमी नदी में कुछ स्थानों पर पानी के दूषित होने और काला हो जाने की सूचना को जिलाधिकारी आलोक कुमार ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने इसकी जांच के लिए डीएम वित्त एवं राजस्व जय प्रकाश के नेतृत्व में समिति गठित करते हुए मौके का जायजा लेकर विस्तृत जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश पर मंगलवार को एडीएम के नेतृत्व में कमेटी ने स्थलीय निरीक्षण किया। पानी की सैंपलिंग भी कराई। जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ मौके का स्थलीय निरीक्षण किया। रैना पेपर मिल के यूनिट 1 ईटीपी, यूनिट 2 ईटीपी का एवं नगर पंचायत मगहर में कबीर चौरा नाला, इस्लामनगर नाला एवं कोईकोल नाला, रेल ब्रिज मगहर का स्थलीय निरीक्षण किया। उ...