नई दिल्ली, मार्च 10 -- बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस एक्टर आमिर खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। आमिर ने बीते दिनों मुंबई में 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट का हिस्सा बने। इस दौरान आमिर ने कई सवालों के जवाब खुलकर दिए। साथ ही सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। आइए जानते हैं क्या?आमिर की वजह से मिली सलमान को 'बजरंगी भाईजान' 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान आमिर खान ने सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को लेकर बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने 'बजरंगी भाईजान' फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी थी और राइटर से कहा कि वो इसमें सलमान खान को कास्ट करें। वो इस रोल के लिए बेहतर होंगे। मुझे मूवी की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई। लेकिन मेरा रिएक्शन देखकर वो हैरान थे।...