नई दिल्ली, जुलाई 17 -- अनुपम खेर ने अपने करियर में कई सक्सेसफुल फिल्मों में काम किया है और कई एक्टर्स के साथ काम किया है जिसमें से आमिर खान भी शामिल हैं। फिल्म दिल है कि मानता नहीं में आमिर के साथ पूजा भट्ट और अनुपम खेर भी थे। इस फिल्म के दौरान कहा जाता था कि आमिर और अनुपम के बीच अनबन हो गई थी। अब अनुपम ने पूरा इंसिडेंट बताया कि उस वक्त हुआ क्या था। इसके अलावा उन्होंने महेश भट्ट के साथ विवाद पर भी चीजें क्लीयर की हैं।क्या था मामला सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अनुपम ने कहा, 'वह मुझसे नाराज नहीं थे, उन्हें बस मेरा इंटरप्रिटेशन पसंद नहीं आया क्लाइमेक्स सीन को लेकर। मेरा जो किरदार था वो अपनी बेटी को शादी के मंडप से भागने को बोलता है। मुझे लगा कि कोई भी बाप ऐसा रियल में नहीं करेगा तो मैंने सोचा इस रोल को कॉमेडी स्टाइल में करते हैं। आमिर क...