नई दिल्ली, जून 20 -- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। इस स्क्रीनिंग में तमाम बड़े चेहरे नजर आए। इन चेहरों में एक चेहरा था बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा का। करणवीर मेहरा ने आमिर खान से मुलाकात भी की। करणवीर ने इस मुलाकात का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।आमिर खान से मिले करणवीर मेहरा करणवीर ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें करणवीर मेहरा आमिर खान के पास जाते हैं। करणवीर आमिर से कहते हैं, "मुझे नहीं पता कि आपको मैं याद हूं या नहीं, बिग बॉस।" सितारे जमीन पर एक्टर करणवीर मेहरा को साइड हग करे होते हैं और तुरंत कहते हैं- हां, हां, याद आया। कैसे हैं आप?" Do you think he remembers me .? Or he was just being polite.? #AamirKhan𓃵 pic...