नई दिल्ली, जून 23 -- आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर लोगों को पसंद आ रही है। इसके साथ ही दर्शील सफारी भी लाइमलाइट में हैं। फिल्म के पहले पार्ट यानी तारे जमीन पर में दर्शील ने सेंट्रल रोल किया था। आमिर खान उनके साथ थे। अब एक इंटरव्यू के दौरान दर्शील ने बताया कि वह आमिर से काम नहीं मांगते। कोविड 19 के बाद उन्हें जो भी काम मिला उसमें किसी की सिफारिश नहीं थी।नहीं ली किसी की मदद दर्शील सफारी ने मिड डे से बातचीत में कहा, 'पेंडेमिक के बाद मैंने जो भी किया वो किसी कॉन्टैक्ट के भरोसे नहीं था। ऑडिशंस और स्क्रीन टेस्ट्स से मुझे समझ आता था कि मैं कोई रोल करने के काबिल हूं या नहीं साथ ही प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स समझते थे कि मैं फिट होता हूं या नहीं।'नहीं मांगता आमिर से काम दर्शील आगे बोलते हैं, 'लोग नाराज हो जाते हैं कि मैं आमिर से काम नहीं मांगता...